नवागत चौकी इंचार्ज को अपराधियों ने दी अपराध के साथ सलामी
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
25 वर्षिय युवती के उपर मनचलों ने फेका एसीड़
महराजगंज/भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात नवागत चौकी इंचार्ज को अपराधियों ने अपराध कर सलामी (चुनौती)दे डाली है।बताते चलें की बीती रात लगभग 8:30 बजे युवती अपने मां के साथ बाजार करके आ रही थी।अचानक कुछ मंंचले अज्ञात युवक काले रंग की स्कूटी पर सवार मास्क व दस्ताना लगाए आये और सामने से उक्त युवती के मुंह पर एसीड़ फेंक कर फरार हो गये ।
जिस युवती की उम्र लगभग 25वर्ष बताई जा रही है युवती का चेहरा झुलस जाने के कारण युवती जमीन पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती की शादी महज 10 से 15 दिन शेष रह गया था।ऐसी घटना देख मां चिखने चिल्लाने लगी, मां ने परजनो व कुछ शुभचिंतकों की मदद से उपचार के लिए
जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज ले गये, सुत्रों ने बताया की स्थिति संम्बेदनशील देख डाक्टरों ने बी, आर, डी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया । सूचना पाकर जिले की पुलिस बल मय पुलिस अधीक्षक ,क्षेत्राधिकारी सदर ,थाना भिटौली थानाध्यक्ष, निज चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिए , तथा हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन भी किया है। जिससे हमलावर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।