उत्तरप्रदेशदेश
अम्बेडकर जन मोर्चा के संयोजक श्रवन कुमार निराला ने अपने मांगों को लेकर की-प्रेस वार्ता
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो गोरखपुर
दलित मुस्लिम अधिकार सम्मेलन
चौरीचौरा,गोरखपुर में 5 अगस्त 2023 को होगा।
बड़ी संख्या में दलित, मुस्लिम पिछड़ा वर्ग,इस सम्मेलन में शामिल होगें।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ0 अय्यूब अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पीस पार्टी
सम्मेलन की अध्यक्षता अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला करेगें।
गोरखपुर अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने पत्रकार वार्ता करके उक्त सम्मेलन का घोषणा किया और कहा कि भारतीय संविधान लागू होने के बाद भी भारत में दलित मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग, कई मुख्य अधिकारों से वंचित है, यह सम्मेलन वंचित समाज को जागरुक करेगा और अधिकार मिले कैसे इसकी रणनीतिक रूप रेखा भी तैयार करेगा। इस सम्मेलन में हम मुख्य बिन्दूओं पर विचार करेगें
- दलित, मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग को जमीन के अधिकार से वंचित किया गया है, हमें वोट के सन्दर्भ में बराबर का हक मिला लेकिन जमीन के सन्दर्भ में आज भी भारत में भारी असमानता है, किसी के पास एक डिस्मिल जमीन नहीं है तो किसी के पास हजारों एकड़ जमीन है, हमें जमीन का अधिकार चाहिए।
- न्याय पालिका में जजों की नियुक्ति में भागीदारी आरक्षण का अधिकार चाहिए।
- लोक सभा, विधान सभा में तो आरक्षण भागीदारी मिला लेकिन राज्य सभा और विधान परिषद में दलितों को अधिकार नहीं मिला, हमारा प्रतिनिधित्व का अधिकार चाहिए।
- सभी प्रकार के ठेकेदारी में आरक्षण अधिकार चाहिए।
- निजि क्षेत्रों में आरक्षण भागीदारी अधिकार चाहिए।
- विश्वविद्यालय कुलपतियों और कालेज प्रिसिपलों की नियुक्ति में भागीदारी आरक्षण का अधिकार चाहिए।
- सभी को समान शिक्षा, सभी को समान चिकित्सा का समान अधिकार चाहिए।
- मुस्लिम समाज के अधिकार के लिए सच्चर कमेटी की संस्तुति एवं रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट लागू किया जाये।
- समान नागरिक संहित (न्ब्ब्) की आड़ में मुस्लिम अधिकारों को छीना ना जाये।
- मुस्लिम समाज के साथ सम्प्रदाय के नाम पर किसी प्रकार का अन्याय ना किया जाय, शिक्षा और रोजगार का समान भागीदारी का अधिकार मिले।
उपरोक्त महत्वपूर्ण मुद्दों पर हम सम्मेलन में व्यापक चर्चा करेगें, और दलित मुस्लिम, पिछड़ा समाज के हक अधिकार के लिए संघर्ष की बेहतर रणनीति भी तय करेंगे। सम्मेलन में सभी सम्मानित नागरिकों युवाओं, माताओं बहनों से अपील है कि बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचकर सम्मेलन सफल बनावे।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अम्बेडकर जन मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री सीमा गौतम, ऋषी कपूर आनन्द (प्रदेश अध्यक्ष), संजय कुमार (राष्ट्रीय सचिव), आनन्द कुमार (मण्डल उपाध्यक्ष), विजय यादव, रवि प्रकाश समेत लोग उपस्थित रहें।