उत्तरप्रदेशक्राइम
खेत का मेड़ व नाली काटने को लेकर कोतवाल से शिकायत
भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम महराजगंज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा फुलवरिया निवासी विपिन सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह ने पट्टीदारों पर आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की अप्लिकेशन मे आरोप है कि खेत का मेड़ काटकर अपने खेत में मिला लिया गया है पुछने पर मार पीट करने पर आमादा है। जिसका लिखित सूचना सदर कोतवाली में
तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बिपिन सिंह ने अपने तहरीर में बताया कि हमारे पट्टीदार साधू सिंह, देवेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह द्वारा हमारे खेत में चालीसों साल पुराना व्यक्तिगत नाली व मेड़ को चोरी
छिपे काटकर अपने खेत में मिला लिया है। कहने पर मारपीट करने
पर आमादा हो जा रहे है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से जांच
कराकर कार्यवाही की मांग की है।