बच्चों में नेतृत्व क्षमता वृद्धि हेतु हुआ बाल संसद का गठन
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिक्षकों की उपस्थिति में बाल संसद के गठन हेतु वोट डालते बच्चे
शिकारपुर महराजगंज घुघली क्षेत्र के कंपोजीट विद्यालय बरवा खुर्द में विद्यालयी बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से लोकतांत्रिक तरीके से बच्चों में मतदान के द्वारा बाल संसद का गठन हुआ
जिसमें प्रधानमंत्री कुमारी अंकिता गुप्ता, उप प्रधानमंत्री जगलाल यादव, शिक्षा मंत्री शिवम गुप्ता, उप शिक्षा मंत्री रीतु यादव, स्वास्थ्य एवं स्वतंत्रता मंत्री सानिया, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री शिवम भारती, कृषि मंत्री निशा और पुस्तकालय और विज्ञान मंत्री कृष्णा श्रीवास्तव को चुना गया इस उपलक्ष्य पर ग्राम प्रधान ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि बाल संसद के क्रियाशील होने से न केवल विद्यालय में अनुशासन बनाये रखना आसान होता है बल्कि विद्यालय के छात्रों को लोकतांत्रिक महत्व के बारे में समझाने में आसानी हो जाती है, प्रधानाध्यापिका विमलेश गुप्ता ने बताया कि यह बच्चों का ऐसा मंच है जहां अपने विद्यालय, समाज, परिवार ,स्वास्थ्य और अपने अधिकारों की बात खुद कर सकेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुधीर त्रिपाठी रवि प्रकाश त्रिपाठी, घनश्याम शर्मा, शैलेश पटेल अमित कुमार ,देवानंद, पूजा चौधरी विभा द्विवेदी, बबीता सहानी आदि उपस्थित रहे।