विदेश कुवैत भेजने के नाम पर 86 हजार का ठगी


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) घुघली थाना क्षेत्र निवासी गयासुद्दीन पुत्र मजहर ग्राम नन्दना टोला मंगलपुर निवासी ने विदेश कुवैत जाने के लिए भिटौली थाना क्षेत्र बभनौली निवासी एजेंट हारुन पुत्र भेलइ ने कुछ दिन पहले (ए के टूर एंड ट्रेवेल्स) के नाम से विदेश भेजने का काम करता है।जिसका आफिस झनझनपुर चौराहा पर खोला था प्रार्थी गयासुद्दीन के अनुसार झनझनपुर चौराहा पर हारुन पुत्र भेलइ से सम्पर्क हुआ को (50000) पचास हजार रुपए नगद व (36000) हजार रुपए फोन पें नम्बर 7266881788 व 8853454440 पर मंगवा लिया कुल रुपए 86000/ छियासी हजार ले लिया जब एजेंट हारुन ने मेडिकल करने के लिए लखनऊ भेजा तो प्रार्थी का मेडिकल कराया गया लेकिन मेडिकल मे हम प्रार्थी किसी कारण फेल हो गया जब प्रार्थी घर आया तो एजेंट हारुन से संपर्क किया और आप बीती बताया की मेरा मेडिकल फेल हो गया है। अब मै (विदेश कुवैत) नही जा पाउंगा मेरा पैसा वापस चाहिए एजेंट हारुन पुत्र भेलइ ने एक सप्ताह मे पैसा वापस कर देने की बात कह कर भेज दिया लेकिन अभी तक पैसा वापस नही किया गयासुद्दीन थक-हार भिटौली थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।