भाई ने बहन को मारा चाकू हालत नाजुक
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर/महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौनरिया बाबू गाँव के उत्तर स्थित नारायणी नहर पर भाई ने सगी बहन को मारा चाकू।प्राप्त खबर के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र हरखपुरा निवासी सूरज पुत्र अज्ञात ने 12 बजे के लगभग गौनरिया बाबू गांव के उत्तर बडी नहर पर अपने सगी बहन को चाकू मार कर अधमरा कर दिया.घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यह लडका महराजगंज के तरफ से बाईक से आया और बाइक रोक एकाएक चाकू से वार करना शुरु कर दिया लडकी के चीखने चील्लाने पर अगल बगल के लोगों ने लडके को पकड कर पुलिस को सूचना दिया.सूचना पाकर कोतवाली पुलिस आनन फानन मे घटना स्थल पर पहुंच कर घायल लडकी को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया. लडके को चाकू सहित अपने हिरासत मे ले लिया।
संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज लडकी की स्थिति गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने बी.आर डी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।पुलिस के पुछ ताछ करने पर लडका बताया की यह हमारी सगी बहन है इसका सम्बन्ध गांव के ही एक गैर बीरादरी के लड़का से संबंध है। लाख मना करने पर भी मिलना जुलना बन्द नहीं कर रही थी उसी के साथ रहना चाहती थी।