उत्तरप्रदेशक्राइम
कार व मोटरसाइकिल मे टक्कर बाइक सवार घायल
भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज)शिकारपुर स्वास्थ्य सेवा केंद्र के सामने महराजगंज से आ रही कार व शिकारपुर के तरफ से महराजगंज क तरफ जा रही बाइक पल्सर अचानक आमने-सामने लड़ गई।
जिसके दौरान बाइक सवार राममिलन पुत्र भारत ग्राम चमनिया बरवा को गंभीर चोट लग जाने के कारण पैर फैक्चर हो गया, तथा कार का दाहिना हिस्सा आगे का क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल भेजवाया गया जहा संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज मे इलाज चल रहा है।इस संबंध मे शिकारपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई कि जाएगी।