अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा-मौके पर ही दर्दनाक मौत


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर/भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी अंतर्गत एन एच 730 पर उपनगर शिकारपुर स्थित दरौली माइनर की छोटी पुलिया के पास बीती रात लगभग 10:00बजे महराजगंज की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने सामने से गोरखपुर शहर स्थित अपने ससुराल जा रहे नपा महराजगंज के वार्ड संख्या 24 वीरबहादुर नगर निवासी 22 वर्षीय अपाचे बाइक चालक वीरेंद्र कन्नौजिया उर्फ सोनू पुत्र उमेश को बुरी तरह से रौंद डाला।इस घटना में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना का जिम्मेदार चार पहिया वाहन चालक मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। चौकी इंचार्ज शिकारपुर अवधेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक भिटौली पंकज गुप्ता को दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवा दिया है तथा मृतक के पिता उमेश कन्नौजिया द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।