राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यूजीसी नेट परीक्षा मे अविनाश शुक्ल ने सफलता हासिल की
भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम
महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र नगर पालिका निवासी अविनाश शुक्ल पुत्र पंडित नर्वदेश्वर शुक्ल ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल किया मालूम हो कि असिस्टेंट प्रोफेसर व लेक्चरर पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए वर्ष में दो बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें अविनाश शुक्ल ने सफलता हासिल कर महराजगंज का नाम रौशन किया। वहीं अविनाश ने बताया कि गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज महराजगंज से दसवीं करने के बाद श्री गुरुगोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया से स्नातक एवं परास्नातक की पढ़ाई की है। अविनाश ने बताया कि सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हुए बताया कि
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सेल्फ स्टडी बहुत जरूरी है, और आजकल ऑनलाइन एजुकेशन ने छात्रों के लिए बहुत सरलता प्रदान की है किन्तु मुख्य रुप से गहन अध्ययन करने का मुख्य साधन पुस्तकें ही है।