अंजली सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज (शिकारपुर)भारत रक्षक न्यूज :/
सिद्धार्थ कपिलवस्तु विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर के आठवें दीक्षा समारोह में अंजली सिंह पत्नी जितेन्द्र शाही को कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल ने दी
अंजली सिंह ने बताया कि वह अपना शोध कार्य प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र शिक्षक शिक्षा विभाग एम. एल. के. पीजी कालेज बलरापुर उत्तर प्रदेश के कुशल नेतृत्व में पूरा किया। अंजली सिंह अरुण कुमार सिंह एवं शैल सिंह की पुत्री है।
ग्राम विश्वनाथ पड़वनिया पोस्ट बेलवा खुर्द महराजगंज निवासी हीरा शाही, गिरिजा शाही की पुत्रवधू है। इनको पीएचडी उपाधि मिलने पर परिजनों, शुभचिंतकों एवं मित्रों ने बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वही आकाश शाही को भी मिली बीएएमएस की डिग्री,को लेकर लोगों ने दी बधाई

आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्यति बोर्ड उ.प्र. से आकाश शाही ने बीएएमएस की डिग्री हासिल कि है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आकाश शाही ने अपने पिता जितेन्द्र बहादुर शाही, माता डा. अंजली सिंह, बाबा हीरा शाही, दादी श्रीमती गिरिजा शाही, चाचा सत्येन्द्र शाही, भूपेन्द्र शाही को दिया है। उन्होंने कहा कि इनकी प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ही मुझे बीएएमएस की डिग्री हासिल हुई है। मालूम हो कि श्री शाही शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है। इनको बीएएमएस की डिग्री मिलने पर परिजनों, पत्रकारों, शुभचिंतकों ने बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की