उत्तरप्रदेशक्राइम
गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग खपरधिक्का में एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से कटकर हुई मौत।
भारत रक्षक न्यूज
घुघली/अविनंदन गुप्ता
महराजगंज/घुघली/ गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग खपरधिक्का ढाले के पास एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष बताया जा रहा है।
जिसका ट्रेन के ठोकर से बुजुर्ग महिला का दर्दनाक मौत हो गया।
स्थानीय जखीरा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाही की जा रही है।
जखीरा इंचार्ज द्वारा बताया गया कि शव का शिनाख्त अभी नहीं हो पाया है। जिसको भी इस बुजुर्ग महिला के पहचान की जानकारी हो वह जखिरा चौकी व घुघली थाने पर अवगत कराऐ।