ग्राहक सेवा केंद्र मे हुई लूट की घटना का अनावरण मे एक अभियुक्त गिरफ्तार
भारत रक्षक न्यूज
आर के शर्मा निचलौल
महराजगंज निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हवा चौराहा स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में असलहे के दम पर बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी। जिस के संबंध में थाना निचलौल पर मुकदमा अपराध संख्या-267/23 धारा 392/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में तीन टीमें गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से अभियुक्त मनीष यादव का नाम प्रकाश में आया था। प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस, एसओजी व स्वाट टीमें लगाई गई थीं। इसी बीच दिनांक 28/29.06.2023 की रात्रि में जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मनीष एवं उसके साथी अभियुक्तगण सफेद अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेपाल के रास्ते सिसवा की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीमें करमहिया जंगल के पास देर रात्रि से लगातार चेकिंग/कांबिंग कर रही थी कि, करमहिया जंगल के रास्ते प्रातः 4:00 बजे एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पास आने पर उस पर तीन लोग सवार दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया गया। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायर किया गया, भागने के चक्कर में उक्त मोटरसाइकिल गिर गई, जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके अन्य दो साथी अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर जंगल के एरिया में फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी हेतु जंगल में टीमें लगातार कांबिंग कर रही हैं। घायल बदमाश की पहचान मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी मड़ार बिन्दवलिया, थाना नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस, लूट के ₹14000 नगद व घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।