सीएससी संचालक पर फायरिंग का दूसरा आरोपी अखिलेश प्रजापति गिरफ्तार


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज नोएडा क्षेत्र के परसाराजा गांव के पास शुक्रवार देर रात को असल में बल पर लूटने के प्रयास में एसएचई के सदस्य दल के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए विपक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास भी जारी है।
तहरीर में शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि झनझनपुर में सीएचसी चलाते हैं। शुक्रवार की शाम करीब 7:45 बजे बाइक से अपने घर परसाराजा जा रहे थे। गांव के रमेश गुप्ता व अंगद गुप्ता भी थे। जैसे ही दरहटा सीवान में पहुंचे कि दो संदिग्ध व्यक्तियों ने ओवरटेक कर रोक लिया और लूट करने की नियत से छिनाझपटी करने लगे। लूट में असफल होने पर जान से मारने की नीयत से असलहे से फायरिंग कर दिए। शैलेंद्र ने रमेश और अंगद गुप्ता की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया गया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से थोड़ी दूर गेहूं के खेत से असलहा और एक बाइक बरामद की। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय के मुताबिक, आरोपी मनीष पटेल निवासी राजमंदिर थाना भिटौली को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दूसरे आरोपी अखिलेश प्रजापति सोहरौना राजा थाना भिटौली को कोतवाली क्षेत्र के रमपुरवा से असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।