Crime

रिश्तेदार के घर युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Bhart Rakshak News

     भारत रक्षक न्यूज 

सिन्दुरिया । स्थानीय थाना क्षेत्र की सभा ग्राम विश्वनाथ पडवनिया दलित मठिया में शुक्रवार की रात करीब एक बजे एक किसान की मौत हो गई। मौत को जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस मामले में द प्रिंसेस ने भी कोई मसाला नहीं दिया है। जानकारी के अनुसार, नासिक क्षेत्र के ग्राम सभा रुधौली भावचक निवासी अनिल (25) और छोटा भाई पवन यात्री अपनी जनजाति बाबूलाल गौड़ निवासी विश्वनाथपुर पडवनिया जनजाति मठिया में रात लगभग एक बजे। लेबनान के घर पर मौसम शुरू हो गया। वहीं अनिल की पत्नी एबॉर्शन गॉड पहले से मौजूद थीं। मौसी का घर है। भाई ने दी करंट से मौत की सूचना, मौत का कारण नहीं हो सकी जानकारीअनिल का छोटा भाई पवन देखने लगा कि इसी समय भाभी साथ लेकर घर चली गई तो रिश्तेदारों ने मना कर दिया, लेकिन दोनों भाई क्रिसमस करने लगे।इसपर रिश्तेदारों ने ग्राम प्रधान और 112 नंबर पर जानकारी दी। इसके बाद दोनों वहां से चले गए। कुछ समय बाद मृत अनिल के भाई पवन करंट से मृत्यु होने की सूचना दी गई। उन्होंने अपने कंधे पर शव को बाबुलाल भगवान के घर के सामने रख दिया। इस मौत की गुत्थी किसी को समझ नहीं आ रही है।अनिल के पिता रामगोपाल ने बताया कि दोनों घर से पैदल ही निकले थे। मौत की जानकारी पाने के लिए फ़ोन करें। सिन्दुरिया अलोकतांत्रिक कुमार वर्मा के अनुसार, कोई मसाला नहीं मिला है। रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।

Bharat Rakshak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!