उत्तरप्रदेशक्राइम
भैंस चरा रहे युवक को रुखानी से मारकर किया लहुलूहान
भारत रक्षक न्यूज
बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज भिटौली थाना के शिकारपुर चौकी अन्तर्गत 25 वर्षीय युवक 50 वर्षीय ब्यक्ति को लकडी गढने वाली रुखानी से मारकर लहुलूहान कर दिया।प्राप्त खबर के अनुसार अवध बिहारी पुत्र श्यामबिहारी निवासी दरौली टोला अजमतपुर ,अज्ञया और दरौली सिवान के बीच अपनी भैस चरा रहा था कि इसी बीच अज्ञया निवासी धर्मपाल पुत्र रामाश्रय उम्र 25 जो मानसिक रुप से कमजोर आया लकडी गढने वाली रुखानी से ताबड तोड चार वार कर मौक से फरार हो गया. खून से लतफत घायल ब्यक्ति की चीख सुन पास के लोग इकत्रित हो गये घायल ब्यक्ति को इलाज हेतु एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया जहाँ पर हालत नाजुक देख डाक्टरों ने मेडिकल रेफर कर दिया इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई मे जुट गई।