पराली जलाते समय एक युवक झुलसा मौके पर ही मौत
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज जनपद में थाना क्षेत्र भिटौली के शिकारपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा दरौली में 23 नवम्बर शाम लगभग 5 बजे पराली जलाते समय आग के चपेट में आने से 70 वर्षिय बुजुर्ग की मौत हो गयी।प्राप्त खबर के अनुसार दरौली निवासी इन्द्राशन पुत्र श्री भागवत गुप्ता ने खेत की पराली जलते देख अपने भी खेत की पराली जलाने हेतू खेत मे पराली जलाने लगे देखते देखते ही बगल मे धान की खडी फसल के पास आग पहुँच गयी आग न पकडने पाय की मृतक दौडते हुए खडी फसल के पास पहुंचा तबतक आग की लपट भी आगे बढ गई और अपने आगोस मे ले लिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना पाते ही पास पडोस के खेत मालिक व ग्रामीण मौके पर पहुँच गये
सूचना पाकर घटना स्थल पर भिटौली पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे मे ले लिया और अग्रीम कार्रवाई मे जुट गई संलग्न साथ ही इस घटना की जानकारी हल्का लेखपाल तथा एस,डी,एम को भी मिल गयी समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस के अलावा अन्य कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं पहुँचा था।