जखीरा चौराहा पर एक व्यक्ति को ट्रक ने मारी ठोकर हालत नाजुक।
भारत रक्षक न्यूज
अविनंदन गुप्ता
सुनील कुमार नामक व्यक्ति को एक ट्रक चालक के द्वारा जखीरा चौराहा में ठोकर मारकर भागने की कर रहा था कोशिश घुघली आते-आते पकड़ लिया गया।
महराजगंज (घुघली) शनिवार की सुबह 11:00 के वक्त सुनील कुमार गौड़ पुत्र अवधेश कुमार गौड़ जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।
जो कोठीभार थाना अंतर्गत दरौली ग्राम सभा का रहने वाला बताया जा रहा है।
जिसको आज एक ट्रक चालक जिसका नंबर (UP 53 JT 5054) ने ठोकर मारकर भागने की कर रहा था कोशिश जबकि जखीरा चौराहा स्थानीय लोगों के द्वारा पीछा करने पर घुघली सुभाष चौक आते-आते प्रशासन की मदद से पकड़ लिया गया।
घुघली स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अमित कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सुनील कुमार गौड़ की स्थिति खराब होने के वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस मामले में घुघली चौकी इंचार्ज वरुण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि ट्रक को अपने कब्जे में लेकर घायल को उपचार हेतु भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही की जारही है।