घुघली में कार और बाइक की हुए आमने सामने की टक्कर,बाइक चालक की हालत गंभीर।
भारत रक्षक न्यूज
अविनंदन गुप्ता
महराजगंज (घुघली) घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा तिवारी ग्राम सभा का रहने वाला धनंजय चौधरी पुत्र किशोर चौधरी सोमवार की रात समय करीब 9/10 बजे के वक्त पुरैना से घुघली के तरफ अपने घर के लिए आ रहे थे घुघली एसबीआई बैंक के पास एक मारुति जिसका नंबर
UP 53AK2021 से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई
जिसमें धनंजय नामक युवक जिसका उम्र लगभग 23 से25 वर्ष बताया जा रहा है। जो बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, सर में काफी चोट आने की वजह से आईसीयू में एडमिट कराया गया है।
इस विषय में घुघली चौकी इंचार्ज वरुण कुमार जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात की घटना है आमने-सामने की टक्कर है जिसमें मारुति को अपने कब्जे में लेकर विधिक करवाही की जा रही है।