विद्युत स्पर्श से 6 वर्षीय मासूम की मौत
भारत रक्षक न्यूज
बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज ,भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर विद्युत स्पर्शाघात से एक 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर चौराहा निवासी अंकुश जायसवाल 6 वर्ष पुत्र मनोज जायसवाल घर के सामने खेल रहा था। वह दुकान में बल्ब जलाने हेतु लगे तार को पकड़कर खेलने लगा। खेलते-खेलते तार मुंह में डाल लिया तभी बिजली आ गई। और वह पूरी तरह से बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। मासूम अचेत होकर जमीन पर गिर गया। मौके पर परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए महाराजगंज जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की बात जानकर
मां नीलम एवं पिता मनोज का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह व थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता का कहना है कि मासूम की मौत कंरट लगने से हुई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।