
चोरी की टैक्टर सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार
भारत रक्षक न्यूज
शिकारपुर/भारत रक्षक न्यूज महराजगंज-पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में भिटौली पुलिस ,एसओजी टीम व स्वाट टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या51/2025 धारा303(2) भारतीय न्याय संहिता में चोरी गए ट्रैक्टर मय रोटावेटर घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल सहित छः अभियुक्तों मोहम्मद नईम पुत्र इसराइल (19 वर्ष) निवासी दरौली थाना भिटौली, सलमान खान पुत्र सोबराती (21वर्ष) निवासी दरौली थाना भिटौली, सरताज अली पुत्र एजाज (23वर्ष),निवासी दरौली थाना भिटौली, सेराज अली पुत्र इसहाक (21 वर्ष) निवासी दरौली थाना भिटौली ,किशन गुप्ता पुत्र प्रेम (18 वर्ष) निवासी पकड़ी खुर्द थाना कोतवाली व आफ्तार अली पुत्र स्व वर्ष निवासी सोनरा बया टोला थाना कोतवाली को सोमवार 30मार्च की रात 11:40 बजे इसी थाना क्षेत्र के अगया नहर पटरी से बरामद व गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पैसे की लालच में आकर एक राय होकर ग्राम शिकारपुर से ट्रैक्टर चोरी किया गया । सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमों में मदन मोहन मिश्र थानाध्यक्ष भिटौली, उप निरीक्षक अवधेश सिंह चौकी प्रभारी शिकारपुर, उप निरीक्षक जितेंद्र यादव थाना भिटौली, हेड कांस्टेबल रविप्रताप सिंह थाना भिटौली, कांस्टेबल सोनू यादव थाना भिटौली, कांस्टेबल अजीत यादव थाना भिटौली एवं एसओजी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह एसओजी टीम,कांस्टेबल रामअशीष यादव एसओजी टीम तथा स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल कैलाश द्विवेदी स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल धीरेंद्र मिश्र स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल संदीप भाष्कर स्वाट टीम,कांस्टेबल राजवीर पाठक स्वाट टीम,कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह स्वाट टीम व कांस्टेबल राजीव कुमार यादव शामिल रहे।