उत्तरप्रदेशक्राइम
विद्दुत स्पर्श घात से 24 वर्षीय बालिका की मौत


भारत रक्षक न्यूज
बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज/भिटौली थाना शिकारपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा शिकारपुर मे सुबह लगभग 5 बजे के विद्युत स्पर्श से एक 24 वर्षीय बालिका की घर मे मौत हो गई।प्राप्त खबर के अनुसार शिकारपुर निवासी राम सवारे की पुत्री रींकी उम्र करीब 24 वर्ष सुबह घर मे झाड़ू लगा रही थी की बगल मे टेबल फैन चल रहा था जिसको हाथ से पकड कर ज्यों ही हटाना चाहि कि उसमे पहले से विद्दुत करंट के कारण चपेट मे आ गई घर के परिजन जब तक कुछ समझ पाते तबतक उसकी मौत हो गयीं परिजनों द्वारा एम्बुलेंस से महराजगंज जिलाचिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया बालिका को पुलिस की मौजूदगी मे पोस्टमार्टम के लिए डालवा दिया।ईधर मृत्तिका के परिजन रोते विलखते रहे।समाचार लिखे जाने तक अगेन प्रक्रिया का पता नहीं चल सका।