18 चक्का डांफर धूं-धूं कर जली ड्राइवर-खलासी बाल-बाल बचे कुदकर बचाईं जान गाड़ी मालिक का चेहरा झुलसा
बिपिन सिंह महराजगंज

भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज,पुरैना से परतावल मार्ग पर 24 सितंबर 2025 को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार में जा रहा 18 चक्का डांफर अचानक तकनीकी खराबी के चलते धू-धू कर जल उठा।
कुछ ही मिनटों में वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्नि शमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में डांफर मालिक का चेहरा झुलस गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। गनीमत रही कि ड्राइवर और खलासी समय रहते बाहर कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के दौरान कई बार धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं, जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।



