महराजगंज जिलाचिकित्सालय से 13 दलाल गिरफ्तार
भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम महराजगंज
महराजगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही-जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को सस्ती दवाएं व बेहतर इलाज का झांसा देकर कमीशन के चक्कर में मरीजों कि जान जोखिम मे डालने वाले प्राइवेट अस्पतालों के एजेंट/दलालों (कुल 13 अभियुक्तों) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मरीज को गुमराह कर पैथोलॉजी, मेडिकल स्टोर और प्राइवेट अस्पतालों को ले जाने का है आरोप पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज गिरफ्तार आरोपितों का नाम व पता
1.रंजीत पुत्र अशोक प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी इमिलिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 2. सोनू भारती पुत्र अवधेश भारती उम्र 32 वर्ष निवासी बारात गाढ़ा थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज 3.शिवनाथ पुत्र बंसत प्रजापति उम्र 31 वर्ष निवासी चौपरिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 4.मनीष विश्वकर्मा पुत्र सुग्रीव विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी चौपरिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 5.राजेश यादव पुत्र राजकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी बड़हरा रानी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 6. सतीस पुत्र कोईल वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी रूधौली भावचक थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 7. प्रिंस पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी चौपरिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 8. विनेश कुमार गुप्ता पुत्र सूर्यनाथ शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी सिसवनिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 9. गणेश पुत्र विश्वनाथ पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी पकड़ियार खुर्द थाना चौक बाजार जनपद महराजगंज 10. रोहित कुमार कन्नौजिया पुत्र स्व0 जीऊत कन्नौजिया उम्र 28 व्रष बड़हरा रानी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 11.अजय (अनूप ) पुत्र विरेन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी मुंडेरी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज 12. चन्दन शर्मा पुत्र रामबेलास शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बरवा खुर्द थाना घुघली जनपद महराजगंज 13. सोनू विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी पकड़ी विशुनपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज
दलालो के सरगना पर कब होगी कार्रवाई
जिला अस्पताल आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य के नारे को झुठला रहा अस्पताल में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व कुछ केमिस्ट व लैबों के दलाल घूमते रहते हैं जो कि मरीजों को अपनी दुकानों तक ले जाने का काम करते हैं। जिससे मरीजों का शोषण हो रहा है। प्रशासन व उच्चाधिकारियों की जानकारी के बाद भी इस पर कोई असर नहीं हो रहा है।
सरकार बेहतर चिकित्सा के दावे करती है तो अधिकारी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था के दावे करते हैं परंतु हकीकत जाननी हो तो महराजगंज जिला चिकित्सालय में सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था देखी जा सकती है। कुछ चिकित्सक हर वक्त विभिन्न लैब व केमिस्टों के दलालों से घिरे रहते हैं। कुछ चिकित्सक तो अस्पताल की दवा न खाने की सलाह देते हुए मरीज को विश्वास में लेकर बाजार की दवाइयां खाने की सलाह देते हैं तथा वहां पर
दुकान का दलाल मरीज को लेकर अपनी दुकान में जाता है। जांच की जाय तो देखा जा सकता है कि एक चिकित्सक मात्र कंपनी विशेष की दवाइयां ही लिखता है तथा कंपनी का एमआर दिन भर जिला चिकित्सालय में घूमता रहता है। जबकि कुछ अन्य दलाल चिकित्सालय में देखे जा सकते हैं।