उत्तरप्रदेश

मेजर ध्यानचन्द खेल स्पर्धा 2024 का खेल संपन्न

भारत रक्षक न्यूज

महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) खेल भवन लखनऊ एवं खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय महराजगंज के प्रांगण में द्वितीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न हुई मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत हांकी खो खो कबड्डी वालीबाल रस्साकसी हैन्डबाल वालीबाल शतरंज बास्केटबॉल शुटिंग टेनिस बॉल क्रिकेट 100,200,400 मीटर दौड़ हैंडबॉल कराटे बैडमिंटन मेजर ध्यानचंद जी पर भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी,खो खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम आर के सन शाइन एकेडमी द्वितीय स्थान गबडुआ ने खो खो बालक वर्ग में प्रथम  आर के सनशाइन एकेडमी द्वितीय सरस्वती इंटर कॉलेज बालीवाल प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्टेडियम महाराजगंज एवं द्वितीय जमुई पंडितव बालिका वर्ग में प्रथम एसपी एकेडमी एवं द्वितीय स्थान सिसवा बाजार कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम युवास्पोर्टस क्लब एवम द्वितीय श्यामदेउरवा हॉकी  बालक वर्ग में प्रथम स्टेडियम एवं द्वितीय स्टेडियम बी एथलेटिक्स  बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम देवेंद्र द्वितीय रुपेश तीतीय अशफाक अहमद 200 मीटर दौड़ में प्रथम अभिनव यादव द्वितीय अफजल तीतीय स्थान दीपक  400 मी दौड़ में प्रथम सुरेंद्र मद्धेशिया द्वितीय दिलशाद तृतीय शुभम शर्मा बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम सुनैना प्रजापति द्वितीय अनुराधा गुप्ता तृतीय अंजली यादव व 200 मीटर दौड़ में प्रथम अंजली यादव द्वितीय प्रतिभा शर्मा तृतीय सुधा सहानी प्राप्त किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार उपक्रिडाधिकारी विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष रामसागर मिश्रा अति विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार प्रबंधक आयोजक राजेंद्र यादव मंडल प्रभारी खेल जगत रविकेश तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष खेल जगत फाउंडेशन महाराजगंज संरक्षक राजेंद्र विश्वकर्मा खेल जगत दिनेश यादव संवाददाता खेल जगत रुक्मणी श्रीवास्तव संवाददाता खेल जगत एवं विजय पांडे,दीपांकर,अभिषेक अग्रहरि,रहमत अली राजेश गौतम प्रधान संपादक संदीप गुप्ता प्रधान संपादक आसिफ इकबाल अबू फजल धर्मेंद्र यादव अमित कुमार कनौजिया सुनील प्रसाद अजीत राय अमरनाथ यादव अजय वर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विनय पांडे प्रधान संपादक तेज भारत न्यूज़ के द्वारा किया गया एवं श्री पांडे ने सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का आभार हुए प्रकट करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना कीये।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!